यूथ महापंचायत 23 मार्च को भोपाल में होगी आयोजित राज्य युवा नीति का होगा लोकार्पण

जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भी कार्यक्रमो का होगा आयोजन
सिंगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गरिमामय उपस्थिति में यूथ महापंचायत का आयोजन दिनांक 23 मार्च को दोपहर 1 बजे से 2:50 बजे तक भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य विभागो के किया जायेगा। साथ राज्य की नई युवा नीति 23 मार्च को सामने आएगी। नीति युवाओं के कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश एवं नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह सहित प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न, प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज पचौर, प्राचार्य आईटीआई सिंगरौली को निर्देश दिया गया है कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की तैयारियो को समय पर पूर्ण करने के साथ कार्यक्रम में युवाओ की सहभागीता भी सुनिश्चित करे।