मध्य प्रदेश

जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था महादेव महदेइया नाथ सेवा संस्थान द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

नौढिया में बैठक कर लाड़ली बहना योजना की दी गई विस्तृत जानकारी

 

देवसर,सिंगरौली। दिनांक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था महादेव महदेइया नाथ सेवा संस्थान झखरावल द्वारा मय प्रस्फुटन समितियों के साथ चतुर्थ बुधवार की बैठक संपन्न कराई गई।उक्त बैठक में मुख्य रूप से लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।वहीं बैठक में उपस्थित परामर्शदाता अम्बरीश पाठक द्वारा लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस योजना में वही महिलाएं पात्र होंगी जो 23 वर्ष की उम्र के साथ-साथ विवाहित होंगी।

उन्होंने बताया कि जो महिलाएं बेवजह केवाईसी को लेकर चिंतित हैं और अलग-अलग कंप्यूटर व सीएससी सेंटरों में मुंह मांगी रकम देकर केवाईसी करा रही हैं वह कतई न घबराए।उन्होंने बताया कि केवल और केवल इस योजना में आधार कार्ड,परिवार आईडी सहित बैंक पासबुक की छाया प्रति ही आवश्यक होगी।उन्होंने दो टूक कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को लेकर काफी सक्रिय है जिसके लिए वह केवाईसी संबंधित समस्या के निराकरण हेतु स्वयं के खर्च से महिलाओं का केवाईसी कराएगी।उसके लिए भी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।वहीं उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी अपना स्वयं का खर्च करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। इस योजना को प्राथमिकता से देने के लिए सरकार स्वयं सारी व्यवस्थाएं कर रही है। वही कार्यक्रम समन्वयक विवेकानंद द्विवेदी ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सभी को रूबरू कराया।वहीं ब्लॉक समन्वयक प्रभु दयाल दाहिया द्वारा लाड़ली बहना योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की पूरी टीम इस योजना को दिलाने में पूरी सक्रियता से कार्य करेगी।उन्होंने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा जन अभियान परिषद की सभी योजनाओं में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्तियों के माध्यम से लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में पूरा सहयोग किया जाना है। जिसके लिए हम सभी तैयार हैं।इस दौरान प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी,नवांकुर संस्था के पदाधिकारी,सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्रा,अन्य स्वैच्छिक संगठन व मातृशक्ति सहित अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV