सातवेें दिन आपदा मित्रो ने सीखी प्राथमिक उपचार की जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। एसडीआरएफ के बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के सातवें दिन जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक भवन वैढ़न में आपदा मित्रों को प्राथमिक उपचार के बारे मे बताया गया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि किसी को इन्जुरी होने पर किस तरह से रख रखाव रखना है और हमे क्या क्या सावधानिया वरतना है आदि की जानकारी प्रदान कराई गई।
आवसीय प्रशिक्षण के सातवे दिन महिला पुरूष मिलाकर कुल १५० आपदा मित्र उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित डाक्टरो के द्वारा सांप के काटने, हार्ट अटैक आ जाने या कोई चोट लग जाने पर हमे क्या करना है और क्या करना चाहिए आदि जानकारी प्रदान की गयी।
वारह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन सुकह से शाम तक आऐ दिन नई नई गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को गृह मंत्रालय के आदेश पर संपूर्ण भारत वर्ष में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है जिसमे हमारे मध्यप्रदेश से भी ग्यारह जिले चिन्हित किये गए हैं जिसमे हमारा सिंगरौली जिला भी शामिल हैं इस प्रकार के आयोजन को कराए जाने से अभिभावकों छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे में मुस्कान साफ तौर पर दिखाई दे रही है आयोजन को लेकर।
आज के प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के स्पेशलिष्ट डा मनोज गौतम, वालेन्दु कुमार शाह जनरल सर्जन, मोहम्मद जहीर नर्सिंग आफिसर मौजुद रहे। जिला होमगार्ड की ओर से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सीधी सिंगरौली एल वी कोर प्लाटून कमांडर योगेन्द्र बहादुर सिंह सुनील गायकवाड़, मयंक तिवारी, जेपी गौर, हवलदार इंस्पेक्टर लालता प्रसाद, दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा, राम सिंह चौहान, बृजेन्द्र पाण्डेय, विभा शर्मा , एस डी ई आर एफ के जवान और प्रशिक्षणार्थी मौजुद रहे।