राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मे सिंगरौली जिला से अनीशा सिंह का हुआ चयन

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 26 मार्च से छत्तीसगढ़ भिलाई में आयोजित की जा रही है जिसमें जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली की अनीशा सिंह शिरकत करेंगी। नेशनल कैंप का आयोजन बालाघाट में किया गया था जिसमें सिंगरौली की तीन खिलाड़ियों का कैंप में सिलेक्शन किया गया था। अनीशा सिंह का चयन किया गया यह सिंगरौली के लिए बहुत गर्व की बात है। जिला में पहली बार बालिका की टीम बनाई गई थी एनटीपीसी के ग्राउंड में कोच असगर अली जी के द्वारा हर रविवार को प्रैक्टिस मैच किया जाता है बाकी दिन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच कराया जाता है।
फुटबॉल की टीम को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी का सबसे बड़ा योगदान रहता है मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव श्री अमित रंजन देव जी मध्यप्रदेश के कोच श्री आशीष पिल्लई जी मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री आर पी पटेल जी जिला सचिव लवकुश कुमार तिवारी जी जिला कोषाध्यक्ष असगर अली जी जिला उपाध्यक्ष अफसर हुसैन जी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी जिला सह सचिव संजय गौतम जी बाल गोविंद सिंह जी जिला कोच परम अस्वार जी जिला सदस्य महेंद्र सिंह जी राजा एकका जी हरेंद्र सिंह जी राहुल वैश्य जी जिला पीआरओ अजय द्विवेदी जी ओम प्रकाश तिवारी जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से धीरज डोंगरे जी राकेश मिश्रा जी सुनीता मिश्रा जी जगदीश सिंह जी अन्य सभी पदाधिकारियों ने बहुत-बहुत बधाई दी। जिला फुटबॉल संघ के सचिव ने जानकारी दी कि मई में अंडर-17 बालिका लीग मैच है मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा की जाएगी जिसमें सभी जिले की बालिका फुटबॉल मैच में भाग ले सकती हैं।