मध्य प्रदेश

जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस की उपस्थिति में बभनी पंचायत में हुयी बैठक

दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, कमलनाथ सरकार के १५ महीने के कार्यों का दिया ब्यौरा

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। अल्पसंख्यक कांग्रेस के सिंगरौली जिलाध्यक्ष मकसूद राजा की उपस्थिति में गुरूवार को देवसर के बभनी पंचायत में अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक आयोजन की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री राजा ने कमलनाथ सरकार की १५ महीने के कार्यों से लोगो को अवगत कराया गया।

इस दौरान बभनी पंचायत में केवट समुदाय के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। देवसर पहुंचने में कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मकसूद रजा का जोर दार स्वागत हुआ और अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय का लिया देवसर में बैठक और नवनियुक्त जिला महासचिव का स्वागत हुआ एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान हाजी सत्तार अंसारी आबिद अंसारी महमूद अंसारी डॉ इकबाल मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद मुर्तुजा औरंगजेब अब्दुल हनीफ कठेल मोहम्मद इब्राहिम वकील एवम् सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV