मध्य प्रदेश

ओला से प्रभावित किसानो की फसलो का शत प्रतिशत करे सर्वे:-रीवा कमिश्नर

 

वैढ़न,सिंगरौली । रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा सिंगरौली जिले का भ्रमण कर ओला से प्रभावित किसानो की फसलो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरूण परमार सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा।

कमिश्नर रीवा द्वारा चितरंगी उपखण्ड क्षेत्रांतर्गत के ग्राम दुधमनिया एवं पोड़ी क्रमांक 3 में पहुचकर विगत दिवस ओला से प्रभावित किसानो की फसलो का जायता लिया एवं उपस्थित किसानो को भरोसा दिलाया कि अपकी फसलो का उचित मुआवजा सर्वे के पश्चात प्रदान किया जायेगा। कोई भी किसान जिनकी फसल ओला से प्रभावित हुई है सर्वे से बंचित नही होगे। उन्होने मौके पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारी बिकास सिंह सहित सर्वे दल में लगे राजस्व अमले को निर्देश दिया गया कि सर्वे टीम बड़ाई जाये समय पर सर्वे का कार्य पूर्ण करे। सर्वे के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच या अन्य को जन प्रतिनिधि एवं किसानो के सामने करे। उन्होने निर्देश दिया कि सर्वे के पश्चात उसकी सूची ग्राम पंचायत में प्रकाश भी करे। ताकि किसानो सूची का अवलोकन कर यदि सर्वे के दौरान कोई किसान जिनकी फसल की क्षति हुई है तो पुन: उनका नाम सूची मे जोड़े। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चितरंगी एवं संबंधित क्षेत्रो के सरपंच एवं किसान उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV