अवैध रेत के परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर धराया

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थान क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत खुटार चैकी पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्प्त एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कटौली से रेत लेकर खुटार डीवा टोला की तरफ आ रहे ट्रैक्टर को मुखबिर की सूचना पर पहुंची खुटार चौकी पुलिस ने देखकर रोकना चाहा परन्तु टै्रक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। खुटार चौकी पुलिस ने रेत लोड़ बिना नंबर के ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की।
इसी दौरान खटखरी के सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें जुआ खेलने वाले आरोपियों के विरूद्ध १३ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय की सतत निगरानी में संपन्न हुयी। कार्यवाही में चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, सउनि आर.डी.वर्मा, प्रधान आरक्षक राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, दयाशंकर शर्मा, गुलाब सिंह, आर. दशरथ मांझी, सुमित अर्मा, राजेश यादव, नायक अनियद्ध योगी, रावेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।