6 ग्राम हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार
जयंत चौकी पुलिस ने तस्करी में प्रयोग की गयी ह्यूंडई औरा कार को भी किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत बनौली नवनिर्माणाधीन सोलर प्लांट के पास से एक व्यक्ति को ६ ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया है। हेरोईन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ६० हजार रूपये बतायी जा रही है। जयंत चौकी पुलिस ने आरोपी के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त की गयी सफेद रंग की ह्यूडंई औरा कार भी जप्त की है जिसकी कीमत करीब दस लाख रूपये बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जयंत चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बनौली नवनिर्माणाधीन सोलर प्लांट के पास घेराबंदी कर अमर नाथ वर्मा पिता स्व. चन्द्रप्रताप वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर को 6 ग्राम हेरोईन की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, एल्यूमिनियम सफेद पेपर, स्टील ब्लेड, सफेद रंग की और हुण्डई कम्पनी की कार जप्त की गयी। जयंत चोकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक एस.के. वर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक थाना विन्ध्यनगर प्रभारी शंखधर द्विवेदी के मार्गदर्शन में उनि जितेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में सउनि के.पी.सिंह, सउनि श्याम बिहारी द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, सउनि रूद्र प्रताप सिंह, प्र.आर. नूर आलम, आन्दन पटेल, गरूण प्रसाद, बीरेन्द्र पटेल आर. दीपक यादव, आर. विष्णू रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।