मध्य प्रदेश

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी चितरंगी द्वारा किया जायेगा धरना प्रदर्शन

 

वैढ़न,सिंगरौली। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी चितरंगी द्वारा जनपद पंचायत चितरंगी के सामने ख्ेल मैदान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा एवं एसडीएम आफिस का घेराव भी किया जायेगा।

उक्त विषय के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस चितरंगी के अध्यक्ष संकटा सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है, जहां ट्रांसफार्मर जल गये हैं उन्हें नहीं बदल जा रहा है। वनाधिकार पट्टा में पात्र लोगों को अपात्र कर दिया गया है। मप्र शासन की भूमि पर भूमिहनों को दखल रहित पट्टा नहीं वितरित किया जा रहा है। कोरावल सर्किल में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गयी है। किसानों के खसरे, बी.वन, प्लाट में अनेकों त्रूटियां हैं। डीएमएफ मद से पूर्व से स्वीकृत हैण्ड पम्पों का खनन नहीं किया जा रहा है आदि समस्याओं का निराकरण कई बार शिकायती पत्र सांैपने के बावजूद नहीं किया जा रहा है। उक्त समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी चितरंगी धरना प्रदर्शन करने जा रही है। उक्त कार्यक्रम में पुर्व नेता प्रति पछ श्री अजय सिंह राहुल भैया, पुर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र दुवेदी, पुर्व मंत्री श्री बंशमणि वर्मा जी उपस्थित रहेंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV