एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर डिग्री कालेज वैढ़न में संगोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के पर्यावरण प्रबंधन समूह विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर जल उपयोग एवं जल बचाव के बारे में जागरूकता लाने हेतु कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों, बच्चों एवं विंध्यनगरवासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।
इसी कड़ी में पर्यावरण प्रबंधन समूह विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर सिंगरौली जिले के डिग्री कालेज वैढ़न में बच्चों हेतु संगोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 125 प्रतिभागियों नें बढ़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा उल्लेखित जल शपथ दिलवाई एंव अपने उदबोधन में इस साल की थीम त्वरित परिवर्तन अर्थात पानी और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाने पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को साफ एवं स्वच्छ जल उपलब्धता के बारे में जागरूक करना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डिग्री कालेज वैढ़न श्री एम यू सिद्धकी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेनगुप्ता उपस्थित रहें। साथ ही अपर महाप्रबंधक (क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान) श्री विनय रंजन माथुर, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री बी डी झा एवं उप महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री राजेश मलिक उपस्थित रहें ।महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री जे के सेनगुप्ता ने उपस्थित लोगो को पानी के महत्व के बारे पर प्रकाश डाला साथ ही जल संरक्षण और पीने के पानी की गुणवत्ता के बारे में भी जागरुकता फैलाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर पर्यावरण प्रबंधन समूह विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के इतिहास एवं पीने के पानी के मानक से संबन्धित विषयों पर आधारित एक प्रस्तुतिकरण भी किया गया, जिसे कालेज के प्राचार्य, बच्चों एवं उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गई।