मध्य प्रदेश

बुजुर्ग महिला ने आधे कपड़े पहनकर लगाई थी दौड़

बिजली कंपनी की संवेदनशीलता पर सीएम शिवराज का एक्शन

सागर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सागर में बिजली विभाग के दो कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं। उन पर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बैठाई गई है। दो आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नौकरी से हटा दिया गया है। मामला महिला के साथ अभद्रता का है।

बहू के नाम पर कनेक्शन का बिजली बिल बकाया होने पर कर्मचारी सास के घर के सामान की कुर्की कर ले जा रहे थे। इस समय महिला नहा रही थी। वह आधे कपड़ों में ही कर्मचारियों के पीछे दौड़ पड़ी और गाड़ी में लोड हो रहे अपने सामान को वापस लिया। महिला का किसी ने VIDEO बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में भी FIR हुई है।

महिला बोली, कनेक्शन बहू के नाम पर, साथ नहीं रहते…
घटना सागर जिले के देवरी में शनिवार की है। इन दिनों जिले में बिजली बिल बकायादारों से बिजली कंपनी वसूली कर रही है। नोटिस जारी करने के बाद भी बिल जमा नहीं करने वालों के घर पहुंचकर सामान की कुर्की की जा रही है। देवरी के कौशल किशोर वार्ड में बिजली कंपनी के कर्मचारी बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए पहुंचे थे। यहां रेखा अहिरवार के नाम पर 19 हजार 473 रुपए बिल बकाया है।

नोटिस जारी करने के बाद भी बिल जमा नहीं कराने पर कंपनी के कर्मचारी उसकी सास के घर पहुंचे और पलंग समेत दूसरा सामान जब्त कर गाड़ी में रख लिया। सामान की कुर्की होते देख घर में नहा रही महिला आधे कपड़े पहने ही बाहर भागी। कर्मचारियों को सामान जब्त करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने और सामान ले जाने लगे। इसके बाद महिला आधे कपड़े पहने ही उनके पीछे दौड़ी। वाहन के पास जाकर सामान वापस लिया। महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए हैं। वे साथ नहीं रहते हैं। बिजली कनेक्शन बहू रेखा के नाम पर है। इसके बाद महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।

कंपनी की कार्रवाई शर्मशार करने वाली…
घटना का VIDEO सामने आया तो बिजली कंपनी की कार्रवाई का विरोध होने लगा। देवरी विधायक हर्ष यादव ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी की इस तरह की कार्रवाई बेहद शर्मनाक है। कंपनी की ऐसी कार्रवाइयों पर रोक लगना चाहिए।

source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV