राहुल गांधी की लोस सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में सेवादल ने किया सांकेतिक धरना विरोध प्रदर्शन

वैढ़न,सिंगरौली। आज मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली तथा जिला कांग्रेस यंग ब्रिगेड के आयोजन में शाम 6 बजे सर्किट हाऊस के प्रांगण में अपने नेता सांसद तथा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के लोकसभा की सदस्यता को जबरन रद्द किए जाने के विरोध में सांकेतिक विरोध किया गया ।तथा महात्मा गांधी जी के चित्र के सामने धरना दिया गया ।उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली के अध्यक्ष रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा की आज देश के अंदर आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए है देश के अंदर सच्चाई बोलने पर ईडी सीबीआई जैसे संस्थानों का उपयोग कर सच बोलने पर जेल भेजा जा रहा आज देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है । उन्होंने राहुल गांधी जी के सदस्यता रद्द किए जाने को साजिश बताते हुए कहा की इससे उनका सच बोलने का हौसला खत्म नहीं होगा ।
उक्त अवसर पर यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ग्रामीण हनुमान जायसवाल ने कहा की आज केंद्र सरकार एलआईसी एसबीआई जैसे संस्थानों का पैसा अदानी को देकर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है हर जगह सच बोलने वालो को भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है ,उक्त अवसर पर बृजेश शाह दयानिधि दुबे राजेश शाह ललन बेस द्वारिका कुशवाहा रामभजन सिंह घनश्याम साकेत सहित कई अन्य सेवादल के साथी मोजूद रहे ।