350 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को गोरबी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 वर्ष से फरार चल रहा है स्थाई वारंटी भी चढ़ा गोरबी पुलिस के हत्थे

वैढ़न,सिंगरौली। गोरबी चौकी पुलिस ने क्षेत्र में हो रहे नशे के कारोबार पर चोट करते हुए अवैध गांजे की बिक्री में लगे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को उसके पास से 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसके अलावा महिला उत्पीड़न एवं दहेज लेने के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी अनुसार काफी दिनों से की जा रही पतासाजी के दरमियान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम नौढ़िया सोलन मोड़ के पास से आरोपी दीपक कुमार केवट पिता राजेंद्र प्रसाद केवट उम्र 22 वर्ष निवासी नौढ़िया को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 3500 कीमत का 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध कार्यवाही में एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह के निगरानी में गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव ने उसके विरुद्ध 223/23 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
वही एक अन्य मामले में दहेज प्रकरण एवं महिला उत्पीड़न को लेकर 5 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सुनील कहार पिता दीनानाथ कहार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करेला को कल देर रात गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाहियों में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव, सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, राजकुमार त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, गुलराज सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, राजबहोर प्रजापति, आरक्षक मोहम्मद कौसर, अमन रावत, विश्वजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।