सिंगरौली निवासी श्रीकांत शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि सिंगरौलीवासियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने दी शुभकामनाएं

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के पचौर गांव के निवासी श्रीकांत शुक्ला को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुयी है। आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रीवा में पदस्थ गणित विषय के व्याख्याता श्रीकांत शुक्ला पिता श्री श्यामकार्तिक शुक्ला पचौर, वैढ़न निवासी को गणित विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। श्रीकांत शुक्ला को गणित विषय में पीएचडी की उपाधि डॉ. डी.पी.शुक्ला प्राध्यापक, गणित शास. विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा के निर्देशन में ए स्टडी आफ फिक्सड प्वाइंट्स एण्ड कामन फिक्स्ड प्वाइंट थेओरिम्स यूसिंग इंटरेशन मेथड्स इन ब्रान्च स्पेसेस विषय पर शोध पूर्ण करने पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के द्वारा प्रदान की गयी है।
इस उपलब्धि पर श्री शुक्ला को उनके शोध निर्देशक डा. डी.पी.शुक्ला श्री हरिकिशन मिश्रा अध्यापक शारीरिक शिक्षा, पं. जान्हवी गौतम वरिष्ठ लेखापाल, श्री आशीष पाण्डेय अध्यापक गणित, श्रीमती नीता मिश्रा व्याख्याता जीव विज्ञान, श्रीमती श्वेता चौबे व्याख्याता वाणिज्य विभाग, रमेश गर्ग वरिष्ठ अध्यापक हिन्दी भाषा, श्रीमती मधुवाला द्विवेदी वरिष्ठ अध्यापिका हिनदी भाषा, श्री गुरूदयाल मौर्या सहायक अध्यापक अंग्रेजी भाषा, सहित पचौर ग्राम के निवासियों व उनके ईष्ट मित्रों सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने श्री शुक्ला जी को शुभकामनाएं दी हैं।