मध्य प्रदेश

जिले के ओला प्रभावित किसानों का कर्ज माफ हो: अमित द्विवेदी

बारिश व ओला से हुई क्षति कि क्षतिपूर्ति यथाशीघ्र दिलाए जाने कमिश्नर रीवा से मिले कांग्रेसी

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली, देवसर व चितरंगी में तेज बारिश होने के चलते किसानों की फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है इस बारिश व ओले के चलते 50 फ़ीसदी से ऊपर किसानों की फसल चौपट हो गई है। ओला से प्रभावित हुई फसलें अब किसी लायक नहीं रह गई है ऐसे में सिंगरौली जिले के किसान पूरी तरीके से टूट चुके हैं। दो दिवसीय सिंगरौली प्रवास पर आए कमिश्नर रीवा से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी कि अगुआई मे किसानो को यति शीघ्र मुआवजा दिलाये जाने को लेकर ज्ञापन सौपा गया। माग पत्र मे कहा गया कि जिले के ओला प्रभावित किसानों के कर्ज माफ हो,और 50000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिलाया जाए।

किसानों के बिजली बिल माफ हो। ओलावृष्टि एवं बारिश के दौरान गाज गिरने से मवेशियों की मौत हुई है ऐसे प्रभावित पशुपालकों को 50000 के हिसाब से सहायता राशि मुहैया कराई जाए।आगे कहा गया कि ओला से प्रभावित किसानों के जिस शैक्षणिक संस्थानों में छात्र अध्ययनरत है उनकी फीस सरकार भरे। ओला से प्रभावित जिन किसानों के घर में बेटियों की शादी हो रही है ऐसे किसानों को सहायता के रूप में तो 2 लाख अनुदान दिया जाए। सिंगरौली जिले के किसानों की हुई नुकसानी का मुआवजा अति शीघ्र दिलाया जाए और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि किसानों के सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, राम शिरोमणि साहू कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर, लखन लाल साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली पिछड़ा वर्ग विभाग,पूर्व पार्षद सुदामा साकेत संभागीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति , प्रवीण सिंह चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सिंगरौली , केडी सिंह पूर्व पार्षद एवं उपाध्यक्ष, सचेतक पार्षद दल राम गोपाल पाल ,पार्षद रविंद्र पटेल, डॉ प्रदीप बैश्य अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, रामब्रिज कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग सिंगरौली,संजय साहू ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस खुटार, मनोज शाह जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सिंगरौली, मोतीलाल शाह,रमाशंकर पनिका सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV