मध्य प्रदेश

सिंगरौली पुलिस ने की नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान 80 अपराधियों को पकड़ा

कई गुण्डा / निगरानी एवं जिला बदर बदमाशों की हुयी चैकिंग

वैढ़न,सिंगरौली।  रविवार सोमवार की दरम्यानी रात पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत जिले के सभी थाना/चौकी स्तर पर 05 राजपत्रित अधिकारियों सहित 179 पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा एक साथ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, जिला बदर सहित कई गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों/आरोपियों की तलाश एवं चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान कई सालों से फरार 13 स्थाई वारण्टी एवं 65 गिरफ्तारी वारण्ट सहित हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के 02 आरोपी सहित कुल 80 आरोपी हिरासत में लिये गये। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढन द्वारा 01, थाना विंध्यनगर 01, थाना नवानगर 01 थाना मोरवा 02, थाना बरगवां 02, थाना जियावन 01,थाना सरई 01, तथा थाना चितरंगी द्वारा 04 सहित गंभीर अपराधों के वांछित एवं लम्बे समय से फरार कुल 13 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गये। इसी प्रकार काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना वैढ़न द्वारा 07, थाना विन्ध्यनगर द्वारा 06, थाना नवानगर द्वारा 11, थाना मोरवा द्वारा 06, थाना बरगवां द्वारा 12, थाना जियावन द्वारा 04, थाना सरई द्वारा 10, थाना लंघाडोल द्वारा 03, थाना चितरंगी द्वारा 04 तथा थाना गढ़वा द्वारा 02 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 65 गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार किये गये।साथ ही नाइटकॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना बैढ़न द्वारा 45, थाना विंध्यनगर द्वारा 28, थाना मोरवा द्वारा 14, थाना बरगवां द्वारा 20, थाना माडा द्वारा 06, थाना जियावन द्वारा 05, थाना सरई द्वारा 08, थाना लंघाडोल द्वारा 04, थाना चितरंगी द्वारा 05, थाना गढ़वा द्वारा 07 सहित कुल 142 निगरानी / गुण्डा एवं जिला बदर बदमाशों की चैकिंग की गई।इसके अतिरिक्त आबकारी एक्ट के तहत मोरवा में 01, थाना सरई में 11 एवं थाना लंघाडोल में 01, सहित कुल 13 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।


कॉम्बिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश कुमार पाठक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिंगरौली राजीव पाठक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर वीरेन्द्र धारवे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं प्रभारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार आशीष तिवारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV