तालाब में तैरता मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत बेतरिय गांव स्थित एक तालाब में ४५ वर्षीय अधेड़ का शव तैरता हुआ मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निलवाया और अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया। मृत व्यक्ति की पहचान बाबू राम साकेत उम्र ४५ वर्ष निवासी बेतरिया के रूप में हुयी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बंधौरा पुलिस को सूचना मिली कि बेतरिया ग्राम के तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति की शव पड़ा हुआ है जिसके बाद बांधौरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया कि लाश किसी बाबूराम साकेत उम्र लगभग 45 वर्ष का होना बताया जा रहा है जो शनिवार की शाम से ही लापता था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को लाश के ऊपर चोट के निशान भी मिले हैं ऐसे में यह मामला संदिग्ध होता नजर आ रहा है हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।