मध्य प्रदेश

रूक-रूक कर चल रहा सर्वर, लाडली बहनों को केवाईसी कराने में हो रही दिक्कत

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत समग्र आईडी में केवाईसी कराने और लाडली बहना योजना फार्म ऑनलाइन भरवाने का कार्य जारी है परन्तु सर्वर के रूक-रूक चलने से केवाईसी कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  तीन दिनों से लाडली बहना आंगनवाड़ी केन्द्रों के चक्कर लगा रही हैं। जिले में ढाई लाख महिलाओं की केवाइसी अभी बाकी है। शहरी क्षेत्र में तो शिविरों में केवाइसी भी की जा रही है, लेकिन ग्रामीण अंचल में हड़ताल के चलते केवाइसी भी प्रभावित हो रही है।

गौरतलब है कि जिले में 383535 महिलाओं की केवाइसी किया जाना है। इसमें अभी केवल एक तिहाई महिलाओं की केवाइसी हो पाई है। केवाइसी नहीं होने पाले के चलते करीब ढाई लाख से अधिक महिलाएं आवेदन से वंचित हैं।

सर्वर स्लो रहने के चलते आवेदन करने में वक्त लग रहा है। इससे महिलाओं को काफी इंतजार करना पड़ा। फिलहाल दो दिनों में शहर से लेकर गांव तक में 700 महिलाओं ने आवेदन किया है। चितरंगी के छोड़ दिया जाए तो ग्रामीण अंचल में आवेदन नहीं के बराबर रहे। गांवों में आवेदन की कम संख्या सचिव व रोजगार सहायक सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले की हड़ताल का नतीजा माना जा रहा है।शासन स्तर से जारी निर्देश के अनुरूप रविवार को अवकाश होने के बावजूद बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम द्वारा शहर में 40 शिविर लगाकर आवेदन किया गया। अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के लिए शिविर सुबह 10 बजे ही शुरू हो गया, लेकिन महिलाओं के आने का सिलसिल दोपहर बाद शुरू हुआ। महिलाओं तक जब ये सूचना पहुंची कि पोर्टल में आवेदन हो रहा है, तो उनका घर से निकलना शुरू हुआ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV