अवैध पत्थर का परिवहन करते ट्रैक्टर को खुटार चौकी पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध पत्थर का परिवहन करते एक टै्रक्टर को पिपराझांपी पहाड़ के पास से खुटार चौकी पुलिस ने जप्त किया है।
खुटार चौकी पुलिस को भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि पिपराझांपी पहाड़ तरफ से अवैध पत्थर का परिवहन करते हुये एक अदद नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी ५३ एए २७५७ ग्राम पिपराझांपी तरफ आ रहा है। सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी तो पिपराझांपी पहाड़ से एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी ५३ एए २७५७ का मय ट्राली के आते दिखायी दिया जिसमें पत्थर लदा हुआ था जिसके चालक को रोकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली पत्थर सहित छोड़कर भाग गया। जिसे पुलिस द्वारा ट्रैक्टर मय ट्राली पत्थर सहित जप्त कर अपराध धारा का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैसी, अति. पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक व कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार उनि अभिषेक पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवही में सउनि उगभान वर्मा, प्र.आ. अशोक प्रताप सिंह, दयाशंकर शर्मा, गुलाब सिंह, आर. दशरथ मांझी, मनीष पाण्डेय, राजेश यादव, नायक अनिरूद्ध योगी, रावेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।