मध्य प्रदेश

12 दिवसीय आपदा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 

वैढ़न,सिंगरौली। वारह दिनो से चल रहे आपदा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। मुख्य अतिथि जिला कमान्डेन्ट और गायत्री परिवार के लोगों ने अपने वक्तव्य में सभी को सहयोग देने और इमानदारी के साथ शासन प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग देने की अपील की तो वही आए हुए प्रशिक्षणाथियों ने वारह दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर के गतिविधियों के बारे मे अपने अपने बिचार रखे एवं इस प्रकार के आयोजनो को कराए जाने को लेकर युवा साथियों को कुछ करने की प्रेरणा पर खुशी जाहिर किये। ज्ञात हो कि 150 की संख्या में बच्चे और बच्चियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया साथ ही सभी ने प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

बाहर से आए हुए ट्रेनरो ने और प्रशिक्षणार्थियों ने 12 दिनों तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में 11 जिलों में यह प्रशिक्षण शिविर कराया जा रहा है जिसमें सिंगरौली जिला भी शामिल है इस तरह का आयोजन आगामी दिनों में दूसरे बैच के रूप में पुन: कराया जाएगा।
जिला कमांडेंट कोलजी ने समापन समारोह के अंत में आए हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह के प्रशिक्षण पर सभी के अच्छे सहयोग की अपील की।गायत्री परिवार के टीम के द्वारा गीत भजन गाकर प्रशिक्षणार्थियों का मन मोह लिया एवम सभी को धन्यवाद दिया। सभी प्रमुख अतिथियों का प्लाटून कमांडेंटो के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र कुमार प्रजापति, जी एम पावर ग्रेड, विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार जिला संयोजक राममिलन सोनी एवम रविंचन्द उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीधी सिंगरौली जिला कमान्डेन्ट एल वी कोल नोडल अधिकारी अधिकारी आपदा मित्र ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनिल गायकवाड़ प्लाटून कमांडर सतना,मयंक तिवारी प्लाटून कमांडर सीधी ,योगेंद्र बहादुर सिंह प्लाटून कमांडर सिंगरौली दलवीर प्रसाद प्लाटून कमांडर सिंगरौली जे पी गौर रीवा,हवलदार लालता प्रसाद ट्रेनर कुंवारेलाल बृजेन्द्र पाण्डेय हीरा तिवारी का योगदान प्रसंसनीय रहा। समापन समारोह का संचालन डा आर डी पाण्डेय ने किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV