सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवजीवन रहवासी कल्याण समिति की पहल

वैढ़न,सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति मोहल्ला वार्ड वार्ड 32 हर्रई आवासीय योजना में न सिर्फ तमाम तरह की सार्वजनिक व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने में सक्रिय रहती है वल्कि अपने उपविधि अनुरूप सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्दता को लेकर भी प्रयासरत रहती है। समिति के संरक्षक आर एस बघेल के निर्देश पर विगत दिनों मोहल्ले में घटित छुटपुट चोरी की घटनाएं, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कचरा संग्रहण के दौरान घरेलू सामानों को उठा ले जाने तथा एक घर से सीसीटीवी कैमरा निकालने की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू की है।
समिति ने सोमवार को मोहल्ले के सामुदायिक केंद्र नवजीवन भवन में थाना प्रभारी विंध्यनगर शंखधर द्विवेदी तथा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की उपस्थिति में सुरक्षा विषय पर रहवासियों के साथ गोष्ठी कर सभी के सहयोग से मोहल्ले में पुन: रात और दिन में निजी सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती करने का निर्णय लिया। थाना प्रभारी विंध्यनगर ने बात रखते हुए कहा कि बेशक मोहल्लेवासियों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है पर इसे पूरा तभी किया जा सकता है जब आप सबका सतत सहयोग हमें मिले।उपलब्ध बल और संसाधनों तथा दिन प्रतिदिन अपराधों के नए तौर तरीके में हमारे साथ साथ आपकी निगाहबानी होने से ही आसानी होगी।इस बीच मोहल्ले के रहवासियों ने समिति द्वारा पहले संचालित सुरक्षा को याद दिलाते हुए अभी बढ़ रही चोरी और असामाजिक गतिविधियों पर चिंता जताई।
थाना प्रभारी और समिति के पदाधिकारियों ने सबको आश्वस्त कराया की जल्द ही उपाय के जरिए रोकथाम होगी। थाना प्रभारी विंध्यनगर ने घरों में कैमरे लगाने तथा घटनाओं को की सूचना फोटो वीडियो और फोन के माध्यम से पुलिस को देने की बात कही।