मध्य प्रदेश

नपानि सिंगरौली की परिषद बैठक आयोजित: महापौर ने वित्तिय वर्ष 2023 एवं 24 का बजट स्वीकृती हेतु किया प्रस्तुत

ग्रीष्म ऋतु में किसी भी वार्ड में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए अभी से करे उचित प्रबंध:परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की परिषद बैठक परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह के उपस्थिति में निर्धारित समयानुसार आयोजित हुई।बैठक का सुभारंभ राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात आज प्रथम दिवस सम्मानित पार्षदो के द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर से अवगत कराया गया। पार्षदो द्वारा र्ग्रीष्म ऋतु के दौरान वार्डो में पेयजल की उपलंब्धता के संबंध में प्रश्न लगाये गये गये थे जिसके संबंध में परिषद अध्यक्ष द्वारा सभी पार्षदो को विश्वास दिलाते हुये नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान नगर निगम के किसी भी वार्ड मे पेयजल की समस्या न होने पाये इसके लिए सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण कर लिया जाये।बैठक में इस आशय के प्रश्न किये गये थे कि नगर निगम में आउट सोर्स के माध्यम से जो चालक रखे गये है अधिकाश चालको का संविदाकार के द्वारा ईपीएफ जमा नही किया गया है जो अत्यन्त ही खेद का विषय है जिसके संबंध में अध्यक्ष द्वारा निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि ऐसे संविदाकार के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करे तथा जो भी अमानत राशि जमा हो संबंधित श्रमिको का भुगतान करे। वही वार्डो की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रश्न पूछे गये थे जिसमें नवजीवन विहार जोन वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा सीटाडेल कंम्पनी में जो स्वच्छता का कार्य लिया है कितने वाहन रखे गये है एवं कितने श्रमिक रखे गये है जिसके संबंध में उत्तर दिया गया कि कम्पनी के द्वारा 70 वाहन एवं 236 श्रमिक कार्यरत है। पार्षद ने बताया कि मुझे कई श्रमिको द्वारा अवगत कराया गया है हम लोगो का कंम्पनी द्वारा ईपीएफ जमा नही किया जा रहा है। वही अन्य पार्षदो के द्वारा भी कचरा परिवहन को लेकर असंतोष जाहिर किया गया। जिसके संबंध में निगम के अधिकारियो को निर्देश दिया गया आगामी दिवस की बैठक में पूरी जानकारी के साथ सूची उपलंब्ध कराये जिसमें वाहनो की संख्या, श्रमिको की संख्या सहित ईपीएफ की जानकारी हो। तत्पश्चात अमृत योजना-1 के तहत वार्ड क्रमांक 36 में डाली कई पाईन लाईन की जानकारी के संबंध में पूर्व बैठक के दौरान जॉच समिति का गठन किया गया था। वही वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय के द्वारा लगाये गये प्रश्न के संबंध में जानकारी चाही गई कि हर्रई ग्राम की कई एकड़ भूमि प्राधिकरण के द्वारा अधीग्रहित की गई थी जिसे एनसीएल को दे दिय गया है आज की स्थिति में कोई भी विकास के कार्य नही किया गया है। नाही भू स्वामियो को विस्थापित माना जा रहा है इसके संबंध में आवश्यक पहल की जाये।

परिषद बैठक में बजट पर हुई चर्चा
मध्यान पश्चात सदन में नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा वित्तिय वर्ष 2023 एवं 24 का परिषद के समंक्ष पेश किया गया। उन्होने परिषद में उपस्थित सभी सदस्यो का सादर अभिनंदन के साथ साथ नगरीय क्षेत्र के 2लाख 50 हजार जनता को सादर नमन करते हुये कहा कि मै अश्वस्त करती हू कि हमारी नगर सरकार शहर के उदेद्श्य पूर्ण समंग्र विकास एवं सामाजिक सरसता के साथ आगे बड़ते हुये शहर के जनता के जीवन में समृद्धि लायेगी। इस बजट में शहर के विकास के लिए प्रमुखता के साथ स्थान दिया गया। उन्होने वित्तिय वर्ष 2023 एवं 24 के अनुमानित आय 337668.13 लाख तथा अनुमानित व्यय 29930.00 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि जनता की बुनियादी तथा नियमिति आवश्यकताओ को पूरा करने के साथ धार्मिक स्थलो का जीर्णोद्धार करने शहर के सौदर्यीकरण एवं खेल कूद के प्रोत्साहन के लिए नवीन स्टेडियम निगम क्षेत्र की सुगत यातायात, सुद्ध पेयजल, सड़क पुल नाली, सर्वजनिक प्रकाश, स्वच्छता, आदि के लिए प्रमुखता के साथ बजट में प्रावधान किया गया है।वही उपस्थित पार्षदो के द्वारा बजट को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कराये जाने की मांग की गई तथा यह भी कहा कि किन किन मदो से आय प्राप्त होगी तथा किन किन मदो में खर्च करने का प्रावधान रखा गया है सभी विंदुओ पर चर्चा करना आवश्यक है जिसके संबंध में परिषद अध्यक्ष द्वारा पार्षदो से अग्रह किया गया कि यह विकास से संबंधित बजट है आप सब इस पर गहनता के साथ अध्ययन कर चर्चा करे यदि कोई भी विंदु छूट गये है तो उसे भी जोड़ा जायेगा। ऐसा अश्वासन देते हुये आज की बैठक समाप्त करने की घोषणा करने के साथ ही दिनांक 29 मार्च को पुन: प्रात: 11 बजे से बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, सीमा जयसवाल, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, प्रेमसागर मिश्रा, अनिल बैस, शेखर सिंह, राम नरेश शाह, राम गोपाल पाल, अनारकली, बंतो कौर, संजय सिंह, संतोष शाह ,शिवशंकर प्रसाद, राममिलन भारती, सावनमती कुशवाहा, श्याम कुमारी शर्मा, सहित मेयर इंन काउसिल के सदस्य सत्रुधन लाल, शिवकुमारी कुशवाहा, श्यामला देवी, रीता बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, अंजना शाह, खुर्शीद आलम, शशी सिंह, सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्या, उपायुक्त आरपी बैस, सत्यम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV