singrauli news : सनसनीखेज लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार
92500 रूपये नगदी बरामद, बैंक से पैसे निकालकर पिता पुत्र से बदमाशों ने की थी लूट

वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार की शाम बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिय घाटी के पास पिपरा निवासी रामप्रकाश वैश्य एवं उनके पिता साधु राम प्रकाश वैश्य के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आज उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित रूस्तमजी कॉन्फ्रेंस हाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा ने मामले का खुलासा किया। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि सोमवार को फरियादी रामप्रकाश वैश्य ने अपने पिता के साथ आईडीबीआई बैंक शाखा बैढन से एक लाख पैत्तीस हजार रुपये निकाले थे। जिसमे से कुछ पैसे बैढन में उधारी पटा कर शेष पैसा 90 हज़ार रुपये एक प्लास्टिक की थैले में रखकर मोटर सायकल से वापस घर जा रहे थे। जब यह थाना क्षेत्र बरगवां गडेरिया घाटी में पहुचे, तभी सूना स्थान पाकर दो बाईक में 04 लडके जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में थी, बैढन तरफ से इसके पीछे पीछे आये एवं ओवर टेक कर इसे रोक लिए, विरोध करने पर मारपीट कर 90 हज़ार रुपये छीन लिए तथा 12 हज़ार रुपये जो इसके पिता ने अलग से घरेलू खर्च हेतु जेब में रखा था, उसे भी छीन कर फरार हो गए।
इस लूट की घटना में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर निरीक्षक आर पी सिंह ने अपराध क्रमांक 241/2023 धारा 394 ता0हि0 कायम कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी बरगवां के नेतृत्व में गठित टीम आरोपियो की सुराग में लगाय गयी। जो घटना स्थल से टोल प्लाजा गदसा एवं आईडीबीआई बैक बैढन तक बारीकी से छानबीन करने पर आईडीबीआई बैक बैढन के पास बाहर तथा अंदर कुछ संदिग्धो की लोकेशन घटना दिनांक में ट्रेस हुई। उसी हुलिया के लोगो का टोल प्लाजा से भी निकालना पाया गया तथा बैक के पास से रवी शर्मा के बाईक का नम्बर भी ट्रेस हुआ। जिसके बाद बरगवां पुलिस ने मुखबिरो का जाल बिछाया और कडी से कडी जोडी गयी। 24 घण्टे टीम के अथक प्रयास से प्रथम दृष्टया संदेहीगण नीरज पाण्डेय एवं रबी शर्मा की घटना में संलिप्तता परिलक्षित हुई। नीरज पाण्डेय जो कि मामले का मुख्य अभियुक्त है उसकी धरपकड़ कर बारीकी से पूछताछ की गई तो अपने साथी रबी शर्मा, अशोक पाण्डेय, संतोष पटेल आदि के साथ मिलकर घटना दिनांक को कुल 1 लाख 2 हज़ार रुपये की लूट गडेरिया घाटी में करना काबुल किया तथा लूटे हुये पैसो का आपस में बांट लेना बताया। अपने हिस्से का 30 हज़ार रुपये घटना दिनांक की रात ही यूबीआई बैंक के खाते में कियोस्क के माध्यम से जमा करना बताया। जहां से रिकार्ड प्राप्त करने पर आरोपी की बातो की तस्दीक हुई। आरोपीगणो के कब्जे से घटना में लुटे हुये कुल 92 हज़ार 5 सौ रुपये रिकवर हुये है तथा शेष पैसा आरोपियों ने खाने पीने में खर्च कर दिए।
अपने आप को पत्रकार बताने वाला मुख्य आरोपी नीरज पाण्डेय खुद को इण्डिया टीवी 24 एमपी तक का पत्रकार बताता था, जिसके पास से उक्त चैनल की आईडी भी जप्त की गई है। पुलिस द्वारा आई डी तस्दीक पीआरओ आफिस बैढन से कराई जा रही है। जो फर्जी पाये जाने पर पृथक से धारा बढाई जायेगी।
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पिता पुत्र से लूटी गई नगदी में कुल 92,500 रुपये, कथित पत्रकार का आईडी कार्ड, 04 नग गमछे, 04 नग मोबाइल कीमती 50,000 रुपये तथा दो नग बाईक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 66 एमजे 0652 एवं एमपी 66 एमएच 8416 कुल कीमती एक लाख रुपये कीमती एक लाख बीस हजार रुपये जप्त किये हैं। उक्त लूट की वारदात में शामिल कथित पत्रकार नीरज कुमार पाण्डेय पिता इन्द्रेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन, रबी कुमार शर्मा पिता मिथिला प्रसाद शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी करहिया थाना बैढन, आशीष उर्फ विनय पाण्डेय पिता स्व0 बद्री प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन , संतोष कुमार पटेल पिता रामलल्लू पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बिहरा थाना बैढन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी कथित पत्रकार नीरज कुमार पांडे समेत आशीष उर्फ विनय पांडे व संतोष कुमार पटेल का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। नीरज पर जहां बैढन थाने में मारपीट, चोरी सहित कुल 4 अपराध दर्ज हैं। वही आशीष उर्फ विनय पर मारपीट, डकैती की तैयारी सहित कुल चार एवं संतोष पटेल पर मारपीट, गृह भेदन, डकैती की तैयारी को लेकर कोतवाली में 4 अपराध पंजीबद्ध है।
लूट के मामले का खुलासा करने में निरी0 आर0पी0 सिंह, सउनि0 अनिल मिश्रा, सउनि0 संजीत सिंह, सउनि0 अनुज प्रताप सिंह, प्र0आर0 214 दीपनारायण केवट, आर. 688 विकेश सिंह, थाना बैढन से प्र0आर0 जितेन्द्र सिंह सेंगर एवं चौकी प्रभारी खुटार उपनिरी0 अभिषेक कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।