मध्य प्रदेश

singrauli news : पाँच वर्षीय मासूम की तीर मारकर हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

 

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के हर्रहवा करकोटा टोला में दरवाजे के विवाद में रामअनुज बैगा ने पाँच वर्ष की मासूम संजू बैगा को तीर से मार कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था। मृतका के पिता रामईश्वर बैगा की शिकायत को गंभीरता से लेकर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तालाश हेतु जंगलों की खाक छानी अंतत: कोतवाली पुलिस को फरार आरोपी ओखरावल के जंगल से २४ घण्ट के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।

हासिल जानकारी के अनुसार २७ मार्च को फरियादी रामईश्वर बैगा पिता रामचरित्र बैगा उम्र ३० वर्ष निवासी हर्रहवा करकोटा टोला थाना वैढ़न द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराय गयी कि २७ की शाम को करीब ५ बजे लकड़ी के दरवाजे को लेकर उपजे विवाद पर से रामअनुज बैगा द्वारा उसकी लड़की संजू बैगा उम्र ०५ वर्ष को धनुष से नुकीला तीर मष्तक में मारकर हत्या कर दिया है तथा मौके से फरार हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अप.क्र. ४९५/२०२३ धारा ३०२, ३२३ भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल तीन पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपी रामअनुज बैगा की ओखरावल, झांझी, माड़ा के जंगलों में तलास करायी गयी अंतत: ओखरावल के जंगल से २४ घंटे के अन्दर निर्मम हत्या कारित करने वाले आरोपी रामअनुज बैगा पिता रामचरित्र बैगा उम्र ३५ वर्ष निवासी हर्रहवा करकोटा टोला थाना वैढ़न जिला सिंगरौली को दिनांक २८/०३/२३ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल पचौर दाखिल किया गया।

कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा के निर्देशन तथा नगर निरीक्षक देवेश कुमार पाठक के सतत मागर्दर्शन में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि अखिलेश अग्निहोत्री, उनि संदीप नामदेव, सउनि विजय अग्निहोत्री, अरविन्द द्विवेदी, पप्पू सिंह, प्रआर फूल सिंह, श्यामसुंदर वैश्य, हेमराज पटेल, संजय यादव एवं जितेन्द्र सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV