मध्य प्रदेश

singrauli news : वित्तिय वर्ष 2023-24 के बजट को परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से किया गया पारित

नगर पालिक निगम सिंगरौली के आम बजट में अनुमाति आय 33768.13 लाख तथा अनुमानित व्यय 29930.00 लाख

 

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल उपस्थिति मे राष्ट्रगान पश्चात परिषद के दूसरे दिवस की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा सदन में उपस्थित पार्षदो का स्वागत करते हुये कहा कि नगर पालिक निगम सिंगरौली का वित्तिय वर्ष 2023-24 का बजट जो परिषद में प्रस्तुत किया गया है इसमें शहर के समंग्र विकास एवं सामाजिक समरसता के साथ साथ शहर की जनता के जीवन में समृद्ध लाने का प्रावधान किया गया है। आप सब बजट में निर्धारित विंदु आय कहा से प्राप्त होगी तथा व्यय कहा पर किया जायेगा इस पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करे।ताकि बजट में कोई भी विंदु छुटे नही। उन्होने कहा कि अगर बजट में कोई विंदु छूट गया हो तो आप सब के सहमति अनुसार जोड़ा जा सके। बैठक में उपस्थित पार्षदो द्वारा बजट में उल्लेखित आय एवं व्यय के संबंध में वृहद रूप से सदन में चर्चा उपरांत वित्तिय वर्ष 2023-24 के बजट को सर्वसम्मति से परित किया गया।वही विगत दिवस आयोजित परिषद की बैठक में नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा शहर के सर्वगीर्ण विकास एवं जनहित से संबंधित बजट को सदन में प्रस्तुत किया गया था। जिस पर आज दूसरे दिवस विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बजट मे इन मदो आय होगी प्राप्त: राजस्व से प्रस्तावित आय 92.32 लाख, निदिष्ट एवं क्षति पूर्ति आय 4212.00 लाख निकाय सम्पत्तियो से किराया 2491.00 लाख तथा शुल्क एवं उपभोक्त प्रभार 247.40 लाख बिक्रय एवं भाड़ा प्रभार 110.10 लाख ,अर्जित ब्याज 300.00 लाख तथा विविध आय 167.00 लाख विशिष्ट उद्देयो के अनुदान 7625. 00 लाख, प्राप्त निक्षेप 800.00 लाख, अन्य देयताये 946.00 लाख, कर राजस्व पिछला 207.35 लाख, तथा पिछला शिलक 7429.78 लाख इस प्रकार निगम की अनुमानित आय 33768.13 लाख है।
राशि कहा व्यय होगी: स्थापना व्यय 2906.00 लाख, प्रशासकीय व्यय 1727.50 लाख, परिचालन एवं संधारण व्यय 5264.00 लाख, ब्याज एवं वित्तिय व्यय 160.50 लाख, कार्यक्रम प्रोग्राम व्यय 411.00 लाख, राजस्व अनुदान 15.00 लाख, विधि व्यय 1605.00 लाख, पार्षद निधि 500.00 लाख, पूजीगत व्यय एवं आस्तिया 8854.00 लाख, पूजीगत व्यय एवं अस्तिया 8487.00 लाख इस तरह से निगम का कुल अनुमानित व्यय 29930.00 लाख का प्रावधान किया गया है। तत्पश्त परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा बैठक में उपस्थित पार्षदो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि परिषद के एजेडा में शामिल अन्य प्रस्तावो पर चर्चा दिनांक 31 मार्च 2023 को आयोजित बैठक में की जायेगी। आज की कार्यवाही समाप्त की जाती है। बैठक के दौरान पार्षद लालस यादव सहित भारतेन्दु पाण्डेय, सीमा जयसवाल, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, प्रेमसागर मिश्रा, अनिल बैस, शेखर सिंह, राम नरेश शाह, राम गोपाल पाल, अनारकली, बंतो कौर, संजय सिंह, संतोष शाह ,शिवशंकर प्रसाद, राममिलन भारती, सावनमती कुशवाहा, श्याम कुमारी शर्मा, सहित मेयर इंन काउसिल के सदस्य सत्रुधन लाल, शिवकुमारी कुशवाहा, श्यामला देवी, रीता बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, अंजना शाह, खुर्शीद आलम, शशी सिंह, सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्या, उपायुक्त आरपी बैस, सत्यम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV