बदहाल सीधी सिंगरौली मार्ग की निकाली जायेगी शव यात्रा
शुक्रवार दोपहर अम्बेडकर चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक जायेगी शव यात्रा: प्रवीण सिंह चौहान

वैढ़न,सिंगरौली। सीधी सिंगरौली मार्ग एन ३९ भाजपा सरकार के गले की फांस बन गयी है। पिछले दस सालों से चल रहा सड़क का निर्माण कार्य आज भी अध्ूारा है। नया टेंडर जारी हुआ, शिलान्यास हुआ पर परिणाम आज भी शून्य ही देखने को मिल रहा है। भाजपा सरकार की वीक प्वाइंट बनी सीधी सिंगरौली मार्ग की दुर्दशा को भुनाने में कांग्रेस पार्टी भी कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व युवा अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने पे्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है कि लगातार 10 वर्षों से हो रहे सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क की उपेक्षा के विरोध में 1 अप्रैल समय 12:00 बजे अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक एनएच-39 सड़क की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री चौहान ने बताया कि 30 नवंबर को सांसद सीधी सिंगरौली के द्वारा सड़क निर्माण की समीक्षा की गई थी एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा गया था कि उक्त सड़क का टूलेन का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा किंतु अभी तक सड़क की वस्तु स्थिति यह है कि 30प्रतिशत भी सड़क में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है आवागमन पूरी तरह से बाधित है जिसके विरोध में 1 अप्रैल समय 12:00 अंबेडकर चौक से सड़क की शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त सड़क को लेकर के सीधी से सिंगरौली तक पदयात्रा भी की गई थी लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी यह सरकार का रवैया सिंगरौली वासियों के लिए निराशाजनक है । श्री चौहान ने सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए सभी सिंगरौली के युवा साथियों एवं वरिष्ठ जनों से अपील किया है कि उक्त शव यात्रा में पहुंचकर के सिंगरौली के लिए अपनी आवाज उठाएं और विरोध प्रदर्शन करें।