सीधी में लगे मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर

सीधी। अब सीधी में शुरू हुआ पोस्टर बार, लगे मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर। शासकीय कन्या स्कूल सहित विपणन संघ कार्यालय में लगे हैं पोस्टर, चौक चौराहे में भी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर देख और सुन शहर में फैली है सनसनी। पुलिस अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला बेखबर, जबकि शहर के चौक चौराहे से अधिक शासकीय कार्यालयों में लगे हैं मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर।
अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात लगाया है शहर भर में पोस्टर जहां देखने को मिला कि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पोस्टर को निकालते नजर आए लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी को यह पता नहीं चला कि आखिर पोस्टर लगाया तो लगाया करो जहां जिले के हर कोने कोने में पोस्टर में लिखा था मोदी हटाओ देश बचाओ जब इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामचरण सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की जिस तरह से इसी मामले को लेकर 200 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज हुई अगर हम बात करें तो अगर भाजपा सरकार के खिलाफ कोई कुछ बोल देता है तो उनके ऊपर ईडी का छापा या तो एफ आई आर दर्ज होती है। लेकिन हम क्रांतिकारी हैं । जिस तरह से भाजपा सरकार की तानाशाही चल रही है उसको लेकर के हमारी पार्टी पोस्टर बैनर दीवाल लेखन हर जगह कर रही है। हर जगह यही दिख रहा था मोदी हटाओ देश बचाओ और इसके लिए अगर एफ आई आर दर्ज होती है तो हम लोगों को डर नहीं है क्योंकि जेल के कमरे कम पड़ जाएंगे और आम आदमी पार्टी के लोग जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम जनता की आवाज को लेकर लड़ते रहेंगे।