मध्य प्रदेश

राजयोगी ब्रह्माकुमार महेंद्र भाई जी के 14वी पुण्य स्मृति दिवस पर प्रशासक सम्मेलन का आयोजन

 

वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 31 मार्च 2023 ब्रह्मा कुमारीज के सेवाकेंद्र विंध्यनगर सिंगरौली में राजयोगी ब्रह्माकुमार महेंद्र भाई जी के 14वी पुण्य स्मृति दिवस पर प्रशासक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु आध्यात्मिकता साथ ही ब्रह्मा कुमारीज संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी का तीसरा स्मृति दिवस भी मनाया गया।  जिन्होंने अपना अव्यक्त रूप 27 मार्च 2020 को लिया था।  आदरणीय दादी जी की भी स्मृतियों एवं शिक्षाओं को भी याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महेंद्र भाई साहब को पुष्प अर्पित एवं उनकी स्मृतियों को याद करके किया गया सभी अतिथियों एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों ने दीप प्रज्वलित किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.के. सिंह जी एजीएम एनटीपीसी विंध्यनगर, जितेंद्र प्रसाद जी असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट रिलायंस पावर, आशुतोष जी डीजीएम एनटीपीसी विंध्यनगर से रहे।

महेंद्र भाई साहब के स्मृति दिवस पर सभी भाई बहनों ने योग तपस्या की बीके शोभा बहन ने भाई साहब के जीवन से जुड़ी यादों को सभी के सामने रखा।  भाई साहब का विशेष परमात्मा से लगाव एवं सेवाओं मे तत्परता बचपन से ही थी इसलिए अपना जीवन ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवा में समर्पित कर दिया भाई साहब की बहुत सी विशेषताएं थी जिसमें सच्चाई, सफाई, ईमानदारी, एवरेडी, इकॉनमी, एकनामी, अनुशासन, परमात्मा के प्रति समर्पण भाव को विशेष विभूति बनाता है महेंद्र भाई साहब का नाम किंग महेंद्र के नाम से पूरी संस्था में विख्यात है।  महेंद्र भाई साहब ब्रह्माकुमारी भोपाल जोन के पूर्व डायरेक्टर एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रशासक विभाग के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।  प्रशासक विभाग की विभिन्न सेवा के निमित्त भाई साहब ने सेवा की एवं भवन निर्माण का कार्य भोपाल, ग्वालियर एवं सिंगरौली जिले में किया।

सभी भाइयों एवं बहनों ने भाई साहब से जुड़ी स्मृतियों को सभी से साझा किया बीके शोभा बहन ने कहा की भाई साहब ने उनकी पालना एक पिता बन कर की है उनके रहते कभी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। जितेंद्र प्रसाद जी ने अपना अनुभव सांझा किया 20 साल से संस्था से जुड़े हुए हैं उनकी मुलाकात महेंद्र भाई साहब से भोपाल राजयोग भवन मे हुई थी भाई साहब से मिलकर बहुत विशेष अनुभव हुआ मिलनसार व्यवहार एवं मेहमान नवाजी से वे अति प्रभावित हुएद्य बीके अंजू बहन ने भी भाई साहब से मिली पालना के विषय में सबको बताया कि किस तरह वह सभी की विशेषता को सराहना देते थे और बहनों को गाइड करते थे उनकी शिक्षाएं एवं अनुशासन अवर्णनीय है इसी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV