मध्य प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा हर्षौल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी का त्योहार

सिंगरौली.

एनटीपीसी विंध्याचल में मंदिर समिति द्वारा दिनांक 30.03.2023 को मंदिर प्रांगण में हर्षौल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोतस्विनी नायक एवं सुहासिनी संघ की अन्य वरिष्ठ सदस्याओं ने श्री राम की पूजा कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ पुष्प अर्पित किया।

तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा दोपहर 12:00 बजे भगवान श्रीराम का अभिषेक, पूजन एवम् प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानवमी के अवसर पर लगभग 1000 भक्तो नें माँ का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे एवं कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

तदोपरांत सायं 07:00 बजे से सुभाष चन्द्र बोस गेट लेक पार्क से मंदिर परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही संध्या के समय मंदिर प्रांगण में 501 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। दीपोत्सव के अंतर्गत सभी उपस्थित लोगों ने दीप जलाकर लेक पार्क के प्रांगण को जगमगा दिया। जिसमें भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ नगर परिसर की महिलाओं नें भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV