मध्य प्रदेश
नियमों को तॉक पर रखकर हो रहा प्राइवेट बसों का संचालन, यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में नियमों को तॉक पर रखकर प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। न तो सवारियों को टिकट दिया जाता है और ना ही बसों में रेट सूची ही चस्पा की गयी है जिसके कारण यात्रा करने वाले यात्री ठगी के शिकार हो रहे हैं। आरटीओ विभाग की लचर कार्यप्रणाली का नतीजा है कि प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी जोरों पर चल रही है।
कंडम बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं परन्तु इसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त बसों के चालक परिचालकों द्वारा बर्दी कभी भी नहीं पहनी जाती, अनेकों कमियों के बावजूद भी आरटीओ विभाग द्वारा बसों की जांच पड़ताल व कार्यवाही न किया जाना मेहरबानी के साथ-साथ लापरवाही का भी नतीजा दिखता है। सवारियों द्वारा मनमानी किराये की वसूली पर जब आवाज उठायी जाती है तो बस संचालकों द्वारा गाली गलौंज की जाती है।