जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली द्वारा दिव्यांगजनो को वितरित किये गये कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) संबद्ध सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा एनसीएल जयंत परियोजना के नैगामिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जिले में सर्वे के दौरान चिन्हित दिव्यांगजनों का आंकलन कर उनके आवश्यकतानुसार उन्हें सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हेयरिंग एड एवं कृत्रिम अंग का वितरण किया गया ।
रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एस डी सिंह द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन के दौरान उपस्थित दिव्यांगजनों का स्वागत करते हुए उनसे वादा किया कि उनको दिव्यांगता कभी भी महसूस नहीं होने देंगे और अंतिम साँस तक सेवा करते रहेंगे ऐसा संकल्प लिया । इसमें कोई संदेह नहीं कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं, समर्थ है। इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सामर्थ्यवान बनाकर परिवारिक एवं सामाजिक जीवन के दायित्व निर्वहन करने में मदद मिलेगा ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दिव्यांगों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया जिसमें 8 ट्राई साईकल, 18 श्रवण यंत्र, 5 व्हील चेयर, 2 एमएसआईडी किट, 2 पेअर मॉडिफाइड शूज, 1 बिलो नी प्रोस्थेसिस, 1 एंकल फुट ऑर्थोसिस प्रदान किया गया । इस प्रकार 26 दिव्यांगो को सहायक उपकरण एवं 2 दिव्यांग को कृत्रिम अंग कुल 28 दिव्यांगो को लाभ प्राप्त हुआ, जिन्हें पाने के बाद हर लाभार्थी के चेहरे खिले दिखे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू बैस , जिला कलेक्टर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार परमार, जिला पंचायत सीईओ श्री जी एस नागेशजी, डीडीएसजे श्री अनुराग मोदी, संजय श्रीवास्तव एपीसी, एनसीएल जयंत परियोजना से मैनेजर सफूरा रुआव एवं सीएसआर डिपार्टमेंट से श्वेता , इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एस डी सिंह, सचिव श्री डी के मिश्रा, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एवं लीगल एडवाइजर श्री जीपी सिंह, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ आर डी पांडेजी, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री विवेक कुमार त्रिपाठी, सी ए मनोरमा शाहवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में डीडीआरसी के सेवायुक्त मुकुल किशोर, अपर्णा सिंह,अर्पिता सिंह, राधा साकेत,देवयानी शुक्ला, श्याम बाबू यादव, महेश काजले एवं रेडक्रॉस केंद्रीय कार्यालय अरविंद प्रकाश विश्वकर्मा तथा ओपन शेल्टर होम के सेवायुक्त शिरीन, रोशनी तिवारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास एवं योगदान रहा ।