समुदाय आधारित सुरक्षा व्यवस्था की शुरुआत

वैढ़न,सिंगरौली। बात सुरक्षा व्यवस्था की हो, स्वच्छता व्यवस्था की हो या फिर किसी भी सार्वजनिक व्यवस्था या विकास की हो नवजीवन रहवासी कल्याण समिति सदा ही समुदाय आधारित व्यवस्था की पक्षधर रही है। समिति के संस्थापक आर एस बघेल के संरक्षण में समिति हर्रई आवासीय योजना वार्ड 32 में रहवासियों के सहयोग और भागीदारी से रहवासियों की सुरक्षा, परिसर में स्वच्छता और हरियाली के साथ सामाजिक शोहार्द्रता को बनाए रखने में सक्रिय रहती है।
2014-15 में चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए समिति ने मोहल्ले में रात्रि कालीन गार्डों की व्यवस्था की थी किंतु कोविड महामारी के दौरान संचालन रोकना पड़ा।
अब विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं जिसमें मोहल्ले में चैन स्नैचिंग और कैमरा निकालने की घटना हुई तथा मोहल्ले के सार्वजनिक स्थलों में असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आने पर समिति ने पुन: गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी विंध्यनगर शंखधर द्विवेदी के साथ रहवासियों की बैठक कराकर दिन और रात में गार्डों की व्यवस्था का निर्णय लिया था।
समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सचिव एसडी गर्ग और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण बंसल ने काशी सिक्योरिटीज के संचालक मनीष भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपकर नियुक्त गार्डों को थाना प्रभारी विंध्यनगर से मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था की शुरुआत कर दी है।
समिति के सचिव एसडी गर्ग ने बताया कि जहां भी सक्षमता है और संभव हो सकता है ऐसी व्यवस्था को संचालित करने से न सिर्फ न्यूनतम संसाधनों का अधिकतम उपयोग संभव होता है वल्कि व्यवस्था भी सुदृढ़ होती है। वहीं दूसरी बड़ी बात यह है कि उपलब्ध संसाधनों को समाज के बांकी लोगों के लिए पर्याप्त करने का यह भी एक तरीका है।शहर में जहां भी यह संभव हो समाज को इसे अपनाया जाना चाहिए। प्रशासन के साथ समन्वय कर इस व्यवस्था के संचालन से रहवासियों को निश्चय ही चोरी, असामाजिक गतिविधियों और अन्य घटनाओं से सुरक्षा और राहत होगी।