गांव में घुसा नामीबिया से आया चीता, ग्रामीणों में दहशत

श्योपुर.
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से बाहर निकला चीता,विजयपुर तहसील के झाड़ बड़ौदा गाँव के पास पहुंचा, वन विभाग व कुनो नेशनल पार्क की टीम पहुची मौके पर, सूत्रो के अनुसार ओवान नाम का चीता बताया जा रहा है, जिसका वीडियो सामने आया है, वही ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, कुनो डीएफओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और चीते को ढूंढा जा रहा है ताकि उसका रेशक्यु किया जा सके।
आपको बता दें श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क का एरिया बहुत ज्यादा विस्तृत है जिसकी वजह से कूनो से जानवर निकलकर बाहर आस पास के गांवों में पहुंच जाते थे। चीते से पहले भी कूनो में पाए जाने वाले तेंदुओं को भी इसी तरह आसपास के गांवों में देखा जाता था। कूनो का एरिया विशाल होने के कारण पहले कई बार जानवर राजस्थान से मध्यप्रदेश कूनो के एरिए में आ चुके है। आशा और ओबान को सबसे पहले बड़े बाड़े में छोड़ा गया था उसके बाद कूनो की रॉकस्टार जोड़ी अल्टन और फ्रेडी को छोड़ा गया था।