मध्य प्रदेश
एमपी में स्थगित हुआ 5वीं एवं 8वीं कक्षा का गणित का पेपर, जल्द घोषित की जाएगी नई तारीख

भोपाल. मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र ने सोमवार 3 अप्रैल 2023 को होने वाले कक्षा 5वीं एवं 8वीं के गणित विषय का पेपर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. इस पेपर की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
राज्य शिक्षा केंद्र ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित विषय की परीक्षा दिनांक 3.04.2023 को आयोजित की जाना निर्धारित थी। अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की जाती है. इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे.