अवैध नशे के कारोबारियों पर कोतवाली पुलिस का शिकंजा
1 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा व 35 हरे पौधों के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मों यूसुफ कुरैशी द्वारा जिले भर में अवैध नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जमुआ से राधेश्याम शाह को 1 किलो 550 ग्राम गंाजा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली क्षेत्र केशासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत परसदेही में चोरी छिपे गांजे की खेती करने वाले रामकृपाल शाह को 35 गांजे के हरे पौधों के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार 01.04.2023 को कोतवाली पुलिस को जमुआ में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने तथा पुलिस चौकी सासन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसदेही में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर कोतवाली प्रभारी द्वारा तत्काल दो पुलिस टीम गठित कर रेड कराई गई, जहां रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम जमुआ से आरोपी राधेश्याम शाह पिता हरिकेश्वर शाह उम्र 62 वर्ष निवासी जमुआ थाना बैढन जिला सिगरौली (म.प्र.)के कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा कीमती 30,000/- रूपये एवं उनि संदीप नामदेव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गयी रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम परसदेही में आरोपी रामकृपाल शाह पिता कंचन शाह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम परसदेही चौकी सासन थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.)की सब्जी की बगिया में आरोपी द्वारा उगाये गये 35 गांजा के अवैध पेड़ वजनी 4 किलो 450 ग्राम कुल कीमती करीबन 70,000/- रूपये के बरामद होने पर बरामद होने पर जप्त कर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयों के विरूद्व इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय की तत्परता से गांजे की एक बड़ी खेप समाज में आम जनता के बीच पहुचने से रोका गया। पुलिस की इस कार्यवाही से नशा कारोबारियेां में हड़कम्प है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक व धारा: 01-519/2023, धारा- 08/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट 02.521/2023, धारा- 08/21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं ऩगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर देवेश कुमार पाठक के निर्देशन में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, उनि संदीप नामदेव, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, सजीत सिंह, प्रआर फूल सिंह, संजय यादव, अरविंद सिंह, जितेन्द्र सेंगर, आर. हेमराज पटेल, राजकुमार शाक्य, लल्लू सिंह, अभिमन्यू उपाध्याय, विकास तिवारी, महेश पटेल एवं प्रवेष तिवारी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।