अहातों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सिंगरौली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 01 अप्रैल 2023 से नई आबकारी नीति के तहत सभी शराब आहातो को बंद कर दिया गया है। उक्त निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में सिंगरौली पुलिस के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए दिनांक 01-04-2023 को पुलिस द्वारा शराब आहतों में छापामार कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 07 प्रकरण पंजीबद्ध की गई है। इसी क्रम में थाना बैढ़न द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण, थाना विंध्यनगर द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण, थाना बरगवों द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण, थाना माड़ा द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण, थाना चितरंगी द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण दर्ज किये गये।
नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा एवं चिन्हित स्थानों आदि में दबिश कि कार्यवाही की गई है। सिंगरौली पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एवं नशे के कारोबार में संप्लित ऐसे लोगो को कड़ा संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार के नशे के अवैध कारोबार में शामिल पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी एवं आम जनमानस, युवा पीड़ी से नशे एवं मादक पर्दाथो से दूर रहने की भी अपील कि गई है।