गांजे के 26 हरे पौधों के साथ आरोपी को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी पुलिस ने अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चोरी छिपे गांजे की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 26 गांजे के हरे पौधे जप्त किये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना चितरंगी क्षेत्रांर्तगत ग्राम कोरसर कोठार घघरा टोला पहुचकर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर राजकुमार सिंह गोंड पिता रंगलाल सिंह गोंड उम्र 38 वर्ष निवासी कोरसर कोठार घघरा टोला थाना चितरंगी के घर के आंगन के सामने बाडी से कुल 26 नग छोटे बडे गांजा (कुल वजन 31.400 किग्रा.) के हरे पेड का लगा होना पाया गया। मौके मे स्वतंत्र साक्षियो के समक्ष आरोपी के कब्जे से हरे पौधे जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तारसुदा आरोपी को दिनांक 03/04/2023 को माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।
उक्त कार्यवाही उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं ऩगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती हिमाली पाठक के निर्देशन में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में निरीक्षक डी.एन. राज , उपनिरी. खेलन सिंह करिहार ,आर. 450 चंद्रकेश यादव , 664 महफूज खान, 700 अजीत उपाध्याय, 606 नीरज यादव, 741 वेदप्रकाश शुक्ला व म.प्रआर 457 राखी मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।