अवैध रेत परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को माड़ा पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध रेत के परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों पर माड़ा पुलिस ने कार्यवाही की है। गहिड़ार विश्वकर्मा तिराहे के पास म्यार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो टै्रक्टरों को पुलिस ने रेड कर जप्त किया है जबकि दोनों ट्रैक्टरों को चालक मौके से फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.04.2023 को माड़ा पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि ग्राम गहिड़ार म्यार नदी से ट्रैक्टरों द्वारा रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छिपे परिवहन किया जा रहा है, तब सूचना पर निरी. कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी माड़ा के निर्देश शासकीय वाहन से दिनांक 03.04.2023 को मौके से मिले 02 स्वतंत्र गवाहानों को साथ लेकर दबिस दी गई तो ग्राम गहिड़ार विश्वकर्मा तिराहे के पास में दो ट्रैक्टरों को ग्राम गहिड़ार म्यार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 01- नीले रंग के सोनालीका डी.आई. 734 ट्रैक्टर इंजन नम्बर 3100 डी एल 43।444931एफ3 चेचिंस नम्बर डी झेट क्यू एस ई 448148एस एम व 02- नीले रंग के सोनालीका इन्टरनेशनल डी.आई. 734 इंजन नम्बर 3100 डी एल 14 जे1114448 एफ 3 एवं चेंचिस नम्बर के झेट क्यू एस आर 1121221एस एम को पकड़ा गया, जिनके ट्राली में करीबन 03-03 घन मीटर रेत लोड कर ट्रेक्टर के चालकों द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया दोनों ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देखकर व अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रैक्टर खड़ा कर मौके से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गये, तब उपरोक्त ट्रेक्टरों को मय ट्राली व ट्राली में लोड अवैध रेत के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ट्रेक्टर चालकों का यह कृत्य धारा 379,414 भा.द.वि. के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त ट्रेक्टरों को मय ट्राली व रेत के जप्त कर थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं राजीव पाठक एस डी ओ पी मोरवा के निर्देशन में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, प्र.आर. 343 अमित जायसवाल, आर. 557 राहुल सिंह, आर. 601 कियामुद्दी अंसारी व चालक आर. 448 राकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।