हड़ताली कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही वापस ले सरकार: संजय नामदेव

वैढ़न,सिंगरौली। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के प्रदेश सचिव कॉम, संजय नामदेव ने सिंगरौली कलेक्टर व राज्य सरकार के द्वारा हड़ताली कर्मचारियों के ऊपर की गई निलंबन की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विगत 15 दिनों से राज्यव्यापी हड़ताल महिला बाल विकास, रोजगार सहायक सहित आशा ऊषा आगनवाड़ी कार्यकर्ता सीडीपीओ परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर पर्यवेक्षक सभी अनिश्चितकालीन अवकाश लेकर हड़ताल कर रहे थे जिसकी बकायदे सरकार एवं जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी उसके बावजूद हड़ताली कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों पर सिंगरौली कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्यवाही किया जाना सरकार की हठधर्मिता एवं डर का नतीजा है जिसकी ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक कड़ी निंदा करता है तथा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करता है कि उपर्युक्त हड़ताली कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही वापस ले अन्यथा राज्यव्यापी आंदोलन एटक के नेतृत्व में होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी।