बरका चौकी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व कच्च्ी शराब की जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बरका चौकी पुलिस ने रेड कार्यवाही कर पुरैल गांव से दुकान के अंदर अवैध रूप से रखे अंग्रेजी व देशी शराब की कुल 54.52 लीटर शराब जप्त की है तथा आरोपी रामभवन जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र के बरका अंतर्गत ग्राम पुरैल में पुलिस ने रेड कार्यवाही कर रामभवन जायसवाल पिता मानिक चन्द्र जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पुरैल थाना सरई चौकी बरका जिला सिंगरौली (म.प्र.) अपनी दुकान के अंदर अवैध रुप से अंग्रेजी एवं कच्ची शराब 54.52 लीटर बिक्री हेतु रखा था कीमत 19985 रुपये की जप्त किया जाकर आरोपी को धारा 34(2) अवकारी एक्ट के तहत मौके मे स्वतंत्र साक्षियो के समक्ष आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तारसुदा आरोपी को दिनांक 03.04.2023 को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री विरेन्द्र धारवे एस डी ओ पी देवसर के निर्देशन में संपन्न हुयी। कार्यवाही में निरीक्षक नेहरु सिंह खण्डाते, उपनिरी. बालेन्द्र त्यागी, प्र.आर. 513 माधव प्रताप सिंह, आर. 586 लोकेन्द्र सिंह, आर. 99 वीर प्रताप सिंह, आर. 78 रामकिशन उईके, सैनिक 85 अशोक पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।