मध्य प्रदेश
आयुक्त नि:शक्त जन संदीप रजक, आज थाने सहित विभिन्न स्थलों का करेंगे निरीक्षण

वैढ़न,सिंगरौली। आयुक्त, नि:शक्तनजन संदीप रजक जिले में प्रवास के दौरान आज दिनांक 04 अप्रैल को समय 11:00 बजे दिन थाने का निरीक्षण एवं 1:00 बजे दिन बस स्टैतण्डे का निरीक्षण एवं 3:00 डीडीआरसी का निरीक्षण करेंगे । वहीं दिनांक 05 अप्रैल को 11:00 बजे दिन जिला अधिकारियों के साथ बैठक एवं 3:00 बजे कृष्णा दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा आवश्यनक दिशा निर्देश दिया जायेगा ।