8 ग्राम हेरोईन के साथ युवक गिरफ्तार
खुटार चौकी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र की खुटार चौकी पुलिस ने गड़हरा काचन नदी के पास से आरोपी प्रिंस उर्फ पप्पन दुबे को आठ ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। जप्त की गयी हेरोईन की कीमत लगभग 35000 रूपये बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.04.2023 को चौकी प्रभारी खुटार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गड़हरा काचन नदी के पास से प्रिंस उर्फ पप्पन दुबे पैदल मादक पदार्थ हेरोईन बिक्री हेतु शाम करीबन 05 बजे आयेगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सुचना पर तत्काल रेड कार्यवाही कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर देखा तो एक व्यक्ति काचन नदी के पास पैदल आते दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा गया जो अपना नाम प्रिंस उर्फ पप्पन दुबे उम्र 24 वर्ष बताया जिसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से मादक पदार्थ स्मैक ( हेरोईन) बरामद हुई। जिसे 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं देवेश कुमार पाठक के निर्देशन में संपन्न हुयी। कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामदयाल वर्मा, उग्रभान वर्मा, प्र. आर. गुलाब सिंह, गणेश मीणा, दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह आर. सुमित अर्मा, आर. दशरथ मांझी एवं आर. राजेश यादव की अहम भूमिका रही ।