मध्य प्रदेश
आज सिंगरौली पहुंचेंगे मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लटोरिया

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री रीव एवं शहडोल संभाग का आज सिंगरौली आगमन हो रहा है। श्री लटोरिया प्रात: शक्ति पुंज एक्सप्रेस से बरगवां स्टेशन पर उतरेंगे तत्पश्चात विंध्य नगर स्थित सूर्या भवन जायेंगे। माननीय अध्यक्ष जी यहां रजमिलान, चितरंगी तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेट करेंगे। अध्यक्ष महोदय सायंकाल बरवानी गांव मे एक संगीत कार्यक्रम मे भी शामिल होंगे तथारात्रि पुन: सूर्या भवन मे वापसी कर रात्रि विश्राम करेंगे।