मध्य प्रदेश

भाजपा ऐतिहासिक रूप से मनायेगी अपना स्थापना दिवस

वैढ़न,सिंगरौली। आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है । पार्टी ने इस बार अपना स्थापना दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाने का फैसला लिया है। पार्टी इस बार अपना स्थापना दिवस प्रत्येक मतदान केंद्र पर मनायेगी। जिले के समस्त 985 बूथों पर पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है जिस परिप्रेक्ष्य मे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी एवं देवसर विधायक सुभाष वर्मा उपस्थित रहे। बैठक‌ की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की। बैठक मे आगामी स्थापना दिवस से प्रारंम हो रहे समरसता पखवाड़े लेकर भी चर्चा हुई तथा बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की समीक्षा भी की गई।


जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक की औपचारिक शुरुआत भारत माता तथा पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से‌ हुआ।  बैठक को संबोधित करते‌ हुये प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने कहा कि आज हम‌ सब कार्यकर्ताओं का ये‌ सौभाग्य है कि हम‌ पार्टी को मजबूती देने के लिये कार्य कर रहे हैं। आगामी स्थापना दिवस के दिन जिले के समस्त 985 बेथों पर‌ हमारे विस्तारक जायेंगे तथा स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे अपनी भूमिका अदा करेंगे। जिलाध्यक्ष स्वयं पूरा दिन कार्यालय मे रहकर स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर जिले भर मे सयन्वय स्थापित कर‌ कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।समस्त विस्तारक एक दिवस पूर्व अपने निर्धारित बूथों पर जायेंगे तथा पूर्व की तैयारियों का जायजा लेंगें। रात्रि विश्राम बूथ स्तर के कार्यकर्ता के यहां करेंगे तथा स्थापना दिवस के दिन‌  प्रात: 9 बजे पार्टी का झंडा रोहण करेंगे तथा स्थापना दिवस पर तय कार्यक्रम को‌ सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि वो‌ स्वयं बगदरा मंडल के फुटहड़वा मतदान केंद्र पर रहेंगे। प्रत्येक विस्तारक अपने‌ बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा बूथ‌ समिति के कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, सिद्धांतों तथा उद्देश्यों से‌ अवगत करायेंगे। प्रधानमंत्री जी के होने वाले वक्तव्य को लाइव दिखाने का प्रबंध करेंगे तथा विस्तारक अभियान के शेष कार्यों को सम्पन्न करेंगे। भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तो‌ इसका स्थापना दिवस भी ऐतिहासिक होना चाहिए।

जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि हमारे विस्तारक प्रत्येक 985 बूथों पर विस्तारक अभियान के शेष कार्यों को पूर्ण करते‌ हुये‌ स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप देने का कार्य करेंगे। बूथ विस्तारक अभियान और पन्ना समितियों के गठन तथा उनके डिजिटलाइजेशन मे हम‌ समी प्रदेश के टाप 10 जिलों मे शामिल हो चुके हैं। इसी प्रकार हमे स्थापना दिवस को भी ऐतिहासिक बनाना है। हितग्राहियों को सम्मानित करना है तथा मुख्य चौक चौराहों पर‌ रंगोली बनाकर समाज मे अपना‌ संदेश भेजना है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार प्रकट करने का काम जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने किया।


कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, प्रवीण तिवारी, चंद्रिका वैश्य, प्यारेलाल चतुर्वेदी, राजेश तिवारी, सरोज सिंह पटेल, सरोज शाह, जिला मंत्री प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, ध्रुव सिंह, कलावती यादव, मंडल प्रभारी नरेश शाह, समस्त मंडलों के अध्यक्ष, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV