बालिका खुला आश्रय गृह के 06 बालिकाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया गया

वैढ़न,सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा संचालित बालिका खुला आश्रय गृह, सम्बद्ध महिला एवं बाल विकास विभाग, सिंगरौली द्वारा इस आश्रय गृह में बालिकाओं को आवास, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जाता है ।
इस आश्रय गृह में छह माह के एक सत्र में 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के 25 बालिकाओं को शिक्षा, व भोजन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन एवं सी डब्लू सी के पदाधिकारीगण तथा महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से आज 06 बालिकाओं को उनके छह माह प्रशिक्षण उपरांत सभी बालिकाओं को यूनिफार्म व किताबें उपलब्ध कराकर सरस्वती विद्या भारती स्कूल कचनी में दाखिला कर दिया गया तथा उनकें उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया ।साथ ही बालिका खुला आश्रय गृह द्वारा समय – समय पर बालिकाओं का फॉलो अप किया जाता है तथा उनके आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु वचनबद्ध है ।आज के इस अवसर पर आश्रय गृह के कोऑर्डिनेटर शिरीन, सोशल वर्कर अर्चना पांडेय, वंदना तिवारी ब्रिज कोर्स टीचर, रश्मी सिंह,रोशनी तिवारी एवं प्रतिमा वर्मा आउटरीच वर्कर के द्वारा बालिकाओं को प्रेरित कर उनको समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ।