मध्य प्रदेश

बघेली म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो का हुआ शुभारंभ, बघेली के कई सुप्रसिद्ध कलाकार रहे उपस्थित

 

काल चिंतन
—————–
रीवा। बघेली बोली के लगातार बढ़ते क्रम में विंध्य और बघेली को एक और उपलब्धि हासिल हुई। महानगरों के तर्ज पर अब (शारदापुरम) रीवा में भी होगी गानों की बेहतरीन रिकॉर्डिंग।स्टुडियो के निर्माता संजय पटेल ने बताया की विंध्य के कलाकारों को गाना रिकॉर्डिंग करने के लिए बनारस दिल्ली मुम्बई जाना पड़ता था, जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आप सब की सुविधा के लिए इस स्टूडियो का निर्माण किया गया है,आप सबके सहयोग व आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।

उद्धघाटन समारोह में भाजपा कार्यकर्ता युवा समाजसेवी राजू जायसवाल, विंध्य के लोकप्रिय मशहूर गायक सुधीर पाण्डेय, तीन पांच टीम के निर्देशक व मशहूर कवि एवं कलाकार उमेश मिश्रा लखन, अभिनेत्री पूजा तिवारी,रितिका द्विवेदी व मनीष पटेल रीवा टीम की अभिनेत्री मुस्कान सोहगौरा,अमृता सिंह,आदर्श मिश्रा,डायरेक्टर असलम रजा,अभिषेक सिंह, शैलेंद्र पटेल सहित अन्य कई कलाकार उपस्थित रहे। समस्त कलाकारों ने संजय पटेल को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विंध्य के लिए गौरव की बात है यहां के कलाकारों के हित में संजय पटेल ने सराहनीय प्रयास किया है। गायक सुधीर पाण्डेय ने बताया की वो दिन दूर नही जब अन्य भाषाओं की तरह बघेली भाषा की एक अलग फिल्म इंडस्ट्री होगी,सारे कलाकारों को अपने स्तर से बेहतर कार्य करने की जरूरत है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV