तीन दिन देवसर क्षेत्र में रहेंगे सिंहावल विधायक व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक देवसर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क

देवसर,सिंगरौली। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का 7 अप्रैल 2023 से देवसर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कार्यक्रम होगा। जिसमें 7 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से ग्राम जोगिनी आगमन में जनसंपर्क उसके बाद सुबह 11:30 बजे ग्राम कटौली आदिवासी बस्ती आगमन एवं जनसंपर्क फिर दोपहर 12:15 पर ग्राम भरुहा आगमन एवं जनसंपर्क उसके बाद दोपहर 1:00 ग्राम पुरवा चौराहा लिलहरा टोला आगमन एवं जनसंपर्क उसके बाद दोपहर 2:30 ग्राम सीलफ छमुहा टोला आगमन एवं जनसंपर्क उसके पश्चात शाम 4:00 बजे ग्राम हर्रा चंदेल में आगमन एवं जनसंपर्क वही अगले दिन 8 अप्रैल 2023को ग्राम खोभा आगमन एवं जनसंपर्क 11:00 ग्राम इटार गोड़गवां चन्दैनिया में आगमन एंव जनसंपर्क दोपहर 1:00 धनहा आगमन एवं जनसंपर्क 2:00 ग्राम खड़ौरा आगमन एवं जनसंपर्क 3:00 ग्राम आमों में आगवन जनसंपर्क 3:45 को ग्राम सलहन मेंआगमन एवं जनसंपर्क फिर अगले दिन यानी 09 अप्रैल 2023 सुबह 10:00 बजे ग्राम गड़वानी में आगमन एवं जनसंपर्क सुबह 11:00 बजे ग्राम राजा सरई आगमन एवं जनसंपर्क दोपहर 12:00 ग्राम बिरछी आगमन जनसंपर्क दोपहर 1:00 ग्राम सर्वो आगमन एवं जनसंपर्क दोपहर 2:00 ग्राम खैरा बड़ा में आगमन एवं जनसंपर्क दोपहर 3:00 ग्राम उमरहर (हरिजन बस्ती एवं मुस्लिम बस्ती) में आगमन एवं जनसंपर्क दोपहर 3:30 ग्राम विरती आगमन एवं जनसंपर्क दोपहर 4:15 पर ग्राम देवगवां आगमन एवं जनसंपर्क शाम 5:15 पर ग्राम माड़ी छादा आगमन एवं जनसंपर्क शाम 6:00 बूढाडाड आगमन एवं जनसंपर्क का कार्यक्रम रहेगा।