एनसीएल की नर्सरी से लकड़ी चोरी कर टाल में बेचने की फिराक में थे, पुलिस ने दबोचा

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के एनसीएल निगाही परियोजना की नर्सरी से कीमती लकड़ियां काटकर बिक्री करने वाले दो आरोपियों को नवानगर पुलिस ने पकड़ा है। मौके से लकड़ी सहित ट्रक वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बताया गया है कि अलग-अलग स्थानों से आरोपी चोरी से लकड़ी काटकर लंबे समय से बिक्री करने के कारोबार में संलिप्त थे। थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान यूकेलिप्टस की लकड़ियों से भरा ट्रक को रोका गया। लकड़ी परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगा गया लेकिन चालक सहित वाहन में सवार लोगों ने नहीं होना बताया।
पूछताछ में यह बताया कि निगाही परियोजना के नर्सरी लकड़ियों को काटकर बिक्री करने के लिए टॉल पर लेकर जा रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने एनसीएल प्रबंधन को दी। इसके बाद एनसीएल की तहरीर पर नवानगर पुलिस ने लकड़ियों से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 17 सी 2412 को थाने में जब्त कर लिया।उक्त मामले में विवेचना पूरा करने के बाद पुलिस ने आरोपी सुमेश्वर सिंह पिता रामधारी सिंह निवासी मोक्खा थाना बरगवां व ददन सिंह पिता स्व. चंद्रिका सिंह डगा को न्यायालय ने पेश किया। जहां से दोनों को लकड़ी चोरी करने के मामले में जेल भेज दिया गया।