बरगवां पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त टै्रक्टर को बाघाडीह से किया जप्त, मामला दर्ज

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के कुशल निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी राजीव पाठक एवं उप पुलिस अधीक्षक राजाराम धाकड़ के मार्गदर्शन पर बरगवां पुलिस को कामयाबी मिली है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मूखविर से सूचना मिली की ग्राम चौराडाड (बाघाडीह) नाला से एक लाल रंग का सोलिस ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर विक्री हेतु बेटहाडाड तरफ परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने देर रात रेड कार्यवाही कर ग्राम बाघाडीह के पास लाल रंग सोलिस कंपनी के ट्रैक्टर क्र. त्एम. पी. 66 ए6446 को पकड़ा गया। जिसकी ट्राली में करीबन 03 घन फीट रेत भरा था। उक्त ट्रेक्टर चालक के पास रेत परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। अत: पुलिस ने रामकुमार बैगा पिता तिलकधारी बैगा उम्र 19 वर्ष साकिन भलुहीटोला बाघाडीह थाना बरगवां के विरुद्ध धारा 379, 414 ता.हि., 4/21 खान अधिनियम 1952 एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही कर उक्त ट्रैक्टर व ट्राली को जप्त कर लिया है। इनकी रही सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह के निगरानी में उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सउनि अनिल मिश्रा, संजीत सिंह, अनुज प्रताप सिंह, प्र0आर0 दीपनारायण केवट, पकंज चतुर्वेदी, आरक्षक विकेश सिंह गहरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।