भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वाधान में 22 अप्रैल भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य पूजन के उद्देश्य तैयारियां जोरों से चल रही हैं, इसी तारतम्य में सिंगरौली बस स्टैंड के बगल में शिव मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम त्रिकालदर्शी भगवान शिव एवं उनके इकलौते शिष्य भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजन और गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए बैठक को प्रारंभ किया गया। बैठक में परिषद की गतिविधियों एवं 22 अप्रैल भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव पर भव्य शोभायात्रा के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई मोरवा नगर एवं आसपास के सभी विप्र बंधुओं को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया। बैठक के दौरान मोरवा नगर के विप्रो का भव्य उत्साह दिखा शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर सभी में एक नई उमंग दिखी कार्यक्रम से संबंधित 15 सदस्यी सेक्टर प्रभारियों का भी गठन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मोरवा नगर के विप्र बंधुओं की उपस्थिति रही। सभी गणमान्य बंधुओं के द्वारा भगवान परशुराम के जयकारों से पूर्ण रूप से भव्य कार्यक्रम के लिए उत्साहवर्धन किया गया।